Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

नीतीश कैबिनेट की बैठक में 14 एजेंडों पर लगी मुहर, बढ़ी पैक्सों की प्रोत्साहन राशि, केंद्रीय काराओं में बहाल होंगे मनोचिकित्सक

0 775

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज नीतीश कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई जिसमें कुल 14 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। बैठक सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में हुई। बता दें कि कैबिनेट की बैठक को लेकर मंत्रिमंडल विभाग की तरफ से सभी संबंधित विभागों को पहले ही पत्र भेजा गया था।

नीतीश कैबिनेट की बैठक में 14 एजेंडों पर मुहर?

1 .नीतीश सरकार ने पैक्सों के प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी कर दी हैं।

2 .बिहार में पैक्स शत प्रतिशत CMR की आपूर्ति करते हैं तो पूर्व में दिए जाने वाले प्रोत्साहिन राशि से तीन गुणा अधिक मिलेगा।

3 .बिहार राज्य के सभी 8 सेंट्रल जिलों में एक साइकोलॉजिस्ट की बहाली होगी। इसको लेकर नीतीश कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिली हैं।

4 .नीतीश कैबिनेट में राजकीय अतिथि शाला के तत्कालीन अधीक्षक कृष्ण कुमार यादव को केंद्रीय श्रम सेवा के अनुरूप केंद्रीय वेतनमान देने की स्वीकृति दी हैं।

5 .नीतीश कैबिनेट की इस बैठक में बक्सर के राजपुर के तत्कालीन सीओ राकेश कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

6 .कैबिनेट की बैठक में जल संसाधन विभाग के कुल 7 सिंचाई अंचल पदाधिकारियों को बिहार राजस्व सेवा के मूल कोटि पद राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष ग्रेड में सेवा समायोजन किया गया हैं।

7 .कैबिनेट की इस बैठक में नीतीश सरकार ने बिहार राजस्व कर्मचारी संवर्ग संशोधन नियमावली 2023 के गठन की स्वीकृति दी हैं। जिसके तहत चुनाव कमी और सुरक्षाकर्मी के निर्वाचन कार्य के दौरान अस्थाई अपंगता या मृत्यु की स्थिति में देय अनुग्रह अनुदान को स्वीकृति मिली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.