Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 16 एजेंडो पर लगी मुहर, 12 जिलों में खुलेंगे OBC+2 कन्या उच्च विद्यालय

0 288

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है। इस बैठक में कुल 16 एजेंडो पर मुहर लगी है। जिसमें कई बड़े फैसले लिए गये हैं। यह बैठक पटना मुख्य सचिवालय में संपन्न हुई। कई विभागों में पदों का सृजन किया गया है। इसके साथ-साथ अन्य फैसले भी लिये गये हैं।

बिहार नेशन

मिली जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन में नए पदों का सृजन किया है। वहीं आपदा प्रबंधन का खुद का कैडर होगा। नगर पालिका आम चुनाव के लिए कैबिनेट ने बिहार आकस्मिकता निधि से 62 करोड़ की मंजूरी दी है। इसी पैसे से नगरपालिका चुनाव निष्पक्ष शांतिपूर्वक कराया जाएगा। राज्य के 12 जिलों में पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग विभाग की तरफ से उच्च विद्यालय का भवन बनाया जाएगा।

मुख्य सचिवालय में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। सभी विभागों में लगभग 8 हजार पदों का सृजन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर पदों का सृजन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग में 7951 पदों पर बहाली होगी।

इसके साथ ही 12 जिलों में OBC+2 कन्या उच्च विद्यालय खोले जाने को मंजूरी दी गई है। ये सभी आवासीय होंगे। पिछड़ा- अतिपिछडा कल्याण के लिए कन्या आवासीय भवन निर्माण मद में 556 करोड़ करोड़ 23 लाख 36 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे।

गया हवाई अड्डा पर फ्यूल की वैट दर को 29% से घटाकर 4% किया गया है। बताया जा रहा है कि इससे फ्लाइट्स की संख्या में बढ़ोतरी होगी। वित्तीय वर्ष 2022 23 में बिहार लोक प्रशासन और ग्रामीण विकास संस्थान बिपार्ड काे गया में नवनिर्मित प्रशिक्षण संस्थान के लिए 15 करोड़रुपये की स्वीकृति दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.