Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

अखिल विश्व गायत्री परिवार ट्रस्ट, औरंगाबाद द्वारा रफीगंज में शिविर लगाकर किया गया निःशुल्क नेत्र जांच

0 223

 

बिहार नेशन: गायत्री शक्तिपीठ मस्तीचक्र द्वारा संचालित पूर्वी भारत का सबसे बड़ा आँख अस्पताल अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के द्वारा जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट औरंगाबाद (बिहार) के रफीगंज में गायत्री चेतना केंद्र पर शिव मंदिर के निकट पानी टंकी के दक्षिण छोटी इमादपुर रफीगंज में आज यानी शनिवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉक्टर अरविंद कुमार केसरी, डॉ.एम के पांडे संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया गया। इस शिविर में प्रखंड के विभिन्न गांव से लगभग 200 मरीजों ने आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर नेत्र इलाज करवाया।

निःशुल्क नेत्र शिविर

बता दें कि गायत्री परिवार के द्वारा ही रफीगंज में प्रत्येक दिन शाम 4:30 बजे से श्रीनगर महादेव घाट रफीगंज में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिया जाता है और प्रत्येक रविवार को शाम 4:00 बजे से युवाओं का साप्ताहिक मोटिवेशनल सेमिनार चलाया जाता है। यह भी पूरी तरह से निःशुल्क है । इनका संचालक भारत, सत्यम,सुशील,अमित, रंजन,विश्वनाथ, सौरभ प्रशिक्षित शिक्षक के द्वारा किया जा रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.