Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में इंजीनियरिंग के एक छात्र ने लगाई फांसी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

0 401

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: खबर औरंगाबाद जिले से है। जहाँ जिले के नगर थाना क्षेत्र के क्षत्रिय नगर में एक 21 वर्षीय युवक ने बुधवार की दोपहर के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान राजेश सिंह के पुत्र शक्ति कुमार के रूप में की गई है। युवक पटना में रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी करता था और वह कुछ दिन पहले ही घर आया था। बताया जा रहा है कि उसे दादी से अधिक लगाव था। वह दादी की तबीयत खराब की बात सुनकर घर आया था।

बता दें कि मृतक छात्र के पिता राजेश सिंह ओबरा प्रखंड के डिंगराही गांव स्थित विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं और है पत्नी के साथ ओबरा थाना क्षेत्र के महषि गांव में रहते है। हालांकि परिजनों द्वारा उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं पुलिस ने सूचना पाकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजनों को सौंप दिया है। वहीं इस मामले में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि एक युवक ने क्षत्रिय नगर में फांसी लगाकर जान दे दी है। लेकिन इस मामले में कोई आवेदन नहीं दिया गया है। अगर आवेदन आता है तो एक यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी। वहीं इस घटना के बाद से परिजनों में हाहाकार मचा है और रो रोकर बुरा हाल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.