Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार के बजट में बंपर बहाली की घोषणा, BSSC से भरे जाएंगे 29 हजार पोस्ट तो वहीं BPSC से होगी इतनी बहाली

0 457

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा बिहार विधानमंडल में आज साल2023-24 का बजट पेश किया गया। यह बजट महागठबंधन सरकार का पहला बजट है। बिहार के इस बजट में बड़े पैमाने पर रोजगार देने की बात की गई है। बजट में करीब डेढ़ लाख रोजगार देने का ऐलान किया गया है। जबकि वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बजट भाषण में ऐलान किया है कि सरकार 10 लाख युवाओं को रोजगार देगी। इसके लिए इसपर कार्य चल रहा है।

वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी

वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि BPSC के जरिए 49000 पोस्ट पर बहाली किए जाएंगे। जबकि BSSC में 29000 भर्तियां होंगी। इसके साथ ही BTSC में 12000 भर्तियां होंगी। शिक्षकों की जो भर्तियां चल रही है वह भी मई तक पूरी हो जाएगी।

चिकित्सा विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए चिकित्सा विश्विद्यालय का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही सरकार ने PMCH में विश्वस्तरीय अस्पताल बनाने के लिए बजट में लिए 5540 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। साथ ही 21 सदर अस्पतालों को मॉडल अस्पताल बनाया जाएगा।

वित्त मंत्री ने कहा-राज्य के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों हेडमास्टर और कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली का काम जारी है। खेल-कूद को बढ़ावा देने के लिए राजगीर में स्टेडियम और एकेडमी बनाया जा रहा है। महिलाओं के विकास के लिए स्थानीय निकायों में आरक्षण देने का काम हमारी सरकार ने किया है।

वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी से हमें नुकसान हुई है। इसके बाद भी बिहार का राजस्व घाटा 11 हजार 325 से कम होकर 4 हजार 422 हो गया है।

उन्होंने कहा कि 75,343 पुलिस के अलग-अलग पदों पर बहाली की जाएगी, सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रयासरत है। जातीय जनगणनना इसी साल मई महीने में पूरी हो जाएगी।

वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार की नीतियों की वजह से हमारी विकास दर हमेशा 10 से ऊपर ही रहने वाली है।

वित्त मंत्री ने कहा-हर घर बिजली योजना हमने 2016 में शुरू की, मोदी सरकार ने 2017 में। इसके बाद जल जीवन हरियाली योजना 2019 की भी केंद्र सरकार ने नकल की। यानी हमारी नकल केंद्र सरकार कर रही है।

वित्त मंत्री ने अल्पसंख्यकों के लिए घोषणा करते हुए कहा कि 39 करोड़ रुपया मदरसों के उत्क्रमित करने के लिए हमारी सरकार ने बजट में प्रावधान किया है। इसके साथ ही तलाक शुदा मुस्लिम महिलाओं की सहायता राशि 10 हजार से बढ़कर 25 हजार कर दिया गया है।

मधु और मखाना के उत्पादन और प्रोसेसिंग पर जोर दिया जाएगा। पशुपालन विभाग के लिये 525.8 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

सिचाई के क्षेत्र के अतिरिक्त सिचाई साधन जी योजना चलाई जा रही है। नदी जोड़ो योजना पर काम चल रहा है इससे बाढ़ ओर सुखाड़ दोनों से मुक्ति मिलेगी। लघु जल संसाधन विभाग के लिए 340 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

जीविका समूह की तारीफ करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि अभी तक कुल 10.45 लाख स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है। 62 अस्पतालों में दीदी की रसोई अनुसूचित जाति जनजाति, आवासीय विद्यालयों और दूसरे संस्थानों में 14 दीदी की रसोई का संचालन जीविका दीदियों द्वारा किया जा रहा है

वहीं इस बजट सत्र के दौरान सदन में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और बिहार विधानमंडल के दोनों सदन के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.