Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

जातीय गणना के आंकड़े जारी होते ही लालू-तेजस्वी ने कर दी बड़ी मांग, जानिए क्या कहा !

0 429

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में नीतीश सरकार ने जातीय गणना के आंकड़े जारी कर दिये हैं । जिसके तहत सभी जातियों और धर्म की जनसंख्या जारी की गई है। वहीं इसपर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ये आंकड़े वंचितों, उपेक्षितों और गरीबों के समुचित विकास और तरक्की के लिए समग्र योजना बनाने एवं हाशिए के समूहों को आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व देने में देश के लिए नजीर पेश करेंगे। सरकार को अब सुनिश्चित करना चाहिए कि जिसकी जितनी संख्या, उसकी उतनी हिस्सेदारी हो। हमारा शुरू से मानना रहा है कि राज्य के संसाधनों पर न्यायसंगत अधिकार सभी वर्गों का हो।

लालू प्रसाद ने आगे कहा कि केंद्र में 2024 में जब हमारी सरकार बनेगी तब पूरे देश में जातिगत जनगणना करवाएंगे और दलित, मुस्लिम, पिछड़ा और अति पिछड़ा विरोधी भाजपा को सत्ता से बेदखल करेंगे। दूसरी ओर, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी इस पर बयान दिया है।

वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण दशकों के संघर्ष का प्रतिफल है। अब सरकार की नीतियां और नीयत दोनों ही जाति आधारित सर्वे के इन आंकड़ों का सम्मान करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.