Bihar Nation
सबसे पहेले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: राजद कार्यालय में शहीद जगदेव प्रसाद की मनाई गई 101वीं जयंती

0 64

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद राष्ट्रीय जनता दल जिला कार्यालय में गुरुवार को अमर शहीद बिहार लेलिन जगदेव प्रसाद की 101 वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान औरंगाबाद जिला राजद प्रवक्ता डॉ. रमेश यादव ने कहा कि. . . शहीद जगदेव बाबू शोषित, पीड़ित, किसान मजदूर की लड़ाई बहुत ही मजबूती के साथ लड़ा करते थे। 100 में 90 शोषित है शोषित भाग हमारा है की नारा, को इन्होंने मजबूती के साथ उठाने का काम किया। खेत खलिहान में काम करने वाले मजदूर की बदतर स्थिति को लेकर इन्होंने भूस्वामी से उनकी उचित मजदूरी और हक की लड़ाई -लड़ते लड़ते शहीद हो गए। इसलिए इन्हें बिहार लेलिन भी कहा जाता है। आज राष्ट्रीय जनता दल सभी जगह पर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती बहुत ही धूमधाम से मना रही है। लेकिन आज देश की बड़ी पार्टी जो केंद्र की सत्ता में सत्तासीन है उनके लोग आज भी शहीद जगदेव प्रसाद जी को सम्मान नहीं देते ही। यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी कहीं भी अमर शहीद बिहार लेलिन जगदेव प्रसाद कुशवाहा जी का न तो जयंती मनाती है और न इनकी शहादत दिवस ही।

जिला राजद प्रवक्ता ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता जगदेव विरोधी रही है। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जगदेव बाबू की जयंती नहीं मनाना समाज के 90% लोगों पर प्रहार है। जगदेव बाबू समाज के पीछे की पंक्ति में बैठे हुए लोगों की लड़ाई राजनीतिक ढंग से लड़कर उन्हें सम्मान और हक दिलाने का काम किया। जगदेव प्रसाद के रास्ते पर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय लालू प्रसाद यादव जी चलकर समाज के दबे कुचले पिछले पंक्ति में बैठने वाले कमजोर दलित अकलियत पिछड़ों की लड़ाई की धारा को तेज किया। जिसके परिणाम स्वरूप इन्हें कई मुकदमों में फंसा कर जेल में डाला गया।

प्रवक्ता श्री यादव ने आगे कहा कि अगर माननीय लालू प्रसाद यादव समाज के कमजोर तबके की लड़ाई नहीं लड़ते तो इनको जेल की यात्रा नहीं करनी पड़ती। आज बिहार नहीं देश के 90% के लोग जगदेव प्रसाद की आवाज को बुलंद करने में लगे हुए हैं। बिहार का शोषित दलित पिछड़ा किसान मजदूर अब झांसे में आने वाले नहीं है वह अपनी हक हकूक और अधिकार को समझने लगा है। आने वाला लोकसभा चुनाव में मजबूती के साथ इसका जवाब दिया जाएगा और केंद्र की भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने की अंगड़ाई लोगों ने ले ली है।

जयंती समारोह में राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष सुरेश मेहता जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव जिला के प्रधान महासचिव अनिल टाइगर इंदल कुमार अशोक यादव उदय भारती सुरेंद्र कुमार भयंकर कुमार चंद्रवंशी मनीष कुशवाहा राज रूप पाल दिनेश पाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए और जगदेव बाबू के चित्र पर माल्यार्पण किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.