Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: करहारा गांव में विषैले सांप के डंसने से 13 वर्षीय किशोर की मौत, गांव में छाया मातम

0 317
शव

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बारिश के मौसम में लगातार सर्प दंश से कई मौतें अबतक औरंगाबाद में हो चुकी हैं। इस मौसम में खासकर सांप के बिल में पानी जाने से वे बाहर निकल आते हैं और अनजाने में लोग इसका शिकार हो जा रहे हैं । एक और घटना इसी तरह की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहारा गांव की है। जहाँ 13 वर्षीय सत्यम कुमार की मौत बुधवार की देर रात विषैला सांप के डंसने से हो गई। वह किशोर उसी गांव के निवासी राजेश विश्वकर्मा का बेटा था।

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात सत्यम खाना खाकर अपने कमरे में सो गया। इसी दौरान उसे एक विषैले सांप ने दाहिने हाथ की केहुनी में डंस लिया। इस बात की जानकारी उसने अपने परिजनों को दी। आनन-फानन में इलाज के लिए किशोर को लेकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।

किशोर की मौत के बाद इसकी सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस गुरुवार को अस्पताल में पहुंची और कागजी प्रक्रिया को पूरी की। फिर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं परिजन किशोर की मौत के बाद शव से लिपटकर चीखने-चिल्लाने लगे। जिन्हें आसपास के लोगों ने ढांढस बंधाया । परिजनों ने आपदा राहत से मुआवजा की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.