BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
औरंगाबाद: नगर परिषद दाउदनगर के 53 मतदान केंद्रों पर 39038 मतदाता करेंगे मतों का प्रयोग, तैयारियां पूरी
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: नगरपालिका आम निर्वाचन 2023 के तहत आज दिनांक 8 जून 2023 को नगर भवन औरंगाबाद में सेक्टर तथा पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के संयुक्त संबोधन जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद द्वारा किया गया।

इस अवसर पर एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने उपस्थित पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल तथा सुपर जोनल दंडाधिकारिओं को संबोधित करते हुए बताया की सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सभी प्रकार के परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रयाप्त संख्या में पुलिस फोर्स लगाए गए हैं। मतदान त्रुटिरहित, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से संपन्न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए। किसी भी प्रकार के लापरवाही क्षम्य नही होगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, सुहर्ष भगत ने बताया की नगर परिषद दाउदनगर के लिए कुल 27 वार्ड के 53 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतदान की सारी तैयारी पूरी कर दी गई है। सभी पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट और सेक्टर पदाधिकारी किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज औरंगाबाद स्थित वज्र गृह से ईवीएम मशीन और अन्य सामग्रियों को प्राप्त कर अपने रुट चार्ट के अनुसार कलस्टर सेंटर पर पहुंच कर रिपोर्ट करेंगे। मतदान के दिन सभी सेक्टर तथा पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट अपने अपने संबध मतदान केंद्रों पर मतदान प्रारंभ होने के डेढ़ घंटे पहले मॉक पोल प्रारंभ कराना सुनिश्चित करेंगे तथा उसकी रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को भेजेंगे। मतदान की गोपनीयता भंग ना हो साथ ही मतदान प्रक्रिया दूषित ना हो इसका पूरा ख्याल रखना है।
निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर मनोज कुमार ने बताया की नगर परिषद दाउदनगर के लिए 53 मतदान केंद्रों पर 39038 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। 2 बूथ वाले 20 भवन, एक बूथ वाले तीन भवन तथा 5 स्थानों पर दो-दो चलंत मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पीसीसीपी तथा सेक्टर पदाधिकारियों को वाहन और पुलिस पदाधिकारी टैग कर दिए गए हैं। वही अपने संबोधन में उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली ने बताया कि विधि व्यवस्था के लिए एक सुपर जोनल तथा तीन जोनल दंडाधिकारी लगाए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन और अन्य सामग्रियों को प्राप्त कराने के लिए 26 पीसीसीपी तथा खराब ईवीएम की ठीक करने या बदलने के लिए 13 सेक्टर दंडाधिकारी भी सुरक्षित ईवीएम के साथ लगाए गए है। मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दो पिंक बूथ और दो आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं। सभी 53 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग का प्रयोग किया जा रहा है।
मतदान समाप्ति के उपरांत सभी ईवीएम और कागजात किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज औरंगाबाद स्थित बज्र गृह में जमा किया जायेगा जहां 11 जून को मतगणना होगी। मतगणना के लिए पांच टेबल बनाए गए हैं। मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता ने ईवीएम में आने वाली त्रुटियां तथा उसके निराकरण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस मौके पर प्रेक्षक राजीव रंजन सिन्हा, भूमि सुधार एवं उप समाहर्ता संजय कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियवर्त रंजन, अवर निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार, आईटी मैनेजर प्रदीप कुमार , सैयद मोहम्मद दायम, कुंदन कुमार ठाकुर, श्रवण कुमार सहित प्रशिक्षण तथा कार्मिक कोषांग के सभी कर्मी मौजूद थें।