Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: 47595 लाभुकों ने किया आवास निर्माण पूर्ण, जबकि 100 अमृत सरोवर में 15 अमृत का कार्य हुआ पूरा

0 111

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के योजना भवन के सभागार में शुक्रवार को आयोजित हुई इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद सुशील सिंह ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक
में कई समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का निर्देश दिया। इस बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर गहन चर्चा की गई। इस दौरान कुटुंबा प्रमुख द्वारा शिकायत की गई कि पंचायती राज की योजनाएं बिना प्रमुख के अनुमति के ले ली जाती हैं। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं प्रखंड प्रमुख की बैठक बुलाने का निर्देश दिया गया।

जबकि स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन औरंगाबाद डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत क्रियान्वित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गई। अध्यक्ष महोदय द्वारा जिले में जो स्वास्थ्य उप केंद्र बंद रहते हैं उन्हें अविलंब क्रियान्वित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया।

वहीं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2021- 22 में कुल 52983 आवास निर्माण के लक्ष्य के विरुद्ध कुल 47595 लाभुकों के द्वारा आवास पूर्ण कर लिया गया है। जो 90 प्रतिशत से अधिक है। उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 100 अमृत सरोवर चिन्हित किए गए हैं, जिसमें से कुल 42 अमृत सरोवर का कार्य प्रारंभ किया गया है जिसमें 15 अमृत सरोवर का कार्य पूर्ण हो चुका है।

नगर आवास एवं विकास विभाग की समीक्षा के क्रम में माननीय विधायक आनंद शंकर सिंह द्वारा नगर कार्यपालक पदाधिकारी औरंगाबाद, अजीत कुमार को 10 दिनों के भीतर वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 की कार्य विवरणी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही विभागीय बैठक की कार्यवाही माननीय सदर विधायक को ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। अंत में उप विकास आयुक्त, अभ्येंद्र मोहन सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।

उक्त बैठक में जिले के माननीय विधायक सदर आनंद शंकर सिंह, माननीय विधायक कुटुंबा राजेश कुमार, माननीय विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह, माननीय विधायक गोह भीम सिंह, माननीय अध्यक्ष जिला परिषद प्रमिला देवी, जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, सिविल सर्जन डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद, डीटीओ शैलेश कुमार दास, एसडीएम सदर, एसडीपीओ सदर, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित सिंह, डीपीओ राजीव रंजन, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी नीलम मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.