Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: मदनपुर उमगा पहाड़ पर श्री उमंगेश्वरी में 31 मार्च से शुरू होगा 6 दिवसीय शतचण्डी महायज्ञ

0 226

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत उत्तरी उमगा पंचायत स्थित धार्मिक स्थल श्री उमंगेश्वरी में उमगा पहाड़ पर 31मार्च से महायज्ञ के आयोजन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। यहाँ माँ उमंगेश्वरी शक्तिपीठ की कृपा से श्री उमंगेश्वरी – शतचण्डी महायज्ञ का आयोजन 31 मार्च से 05 अप्रैल तक किया जाएगा। इस महायज्ञ में सुयोग्य आचार्य, प्रसिद्ध कथावाचक एवं रासलीला / रामलीला आदि का भी कार्यक्रम आयोजित है।

मां उमंगेश्वरी

जबकि भक्ति जागरण का कार्यक्रम 01 अप्रैल से 04 अप्रैल तक किया जाएगा। वहीं कलश यात्रा 01 अप्रैल को निकाली जाएगी। इन सभी बातों की जानकारी बाबा बालमुकुंद पाठक ने दी।

बजाज ऑफर ।

इस दौरान यजमान का संस्कार (दशाविध स्थान) कलश यात्रा, पंचांग पूजन, मण्डप प्रवेश, अग्नि, एवं प्राकाट्य पाठ प्रारंभ किया जाएगा । जबकि प्रत्येक दिन रात्रि में प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगा। वहीं बुधवार को यज्ञ पूर्णाहुति एवं विशाल भण्डारा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में भारत के ख्यातिप्राप्त संत-महात्माओं का भी शुभागमन होगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.