Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे एक किशोर को मारी टक्कर, दोनों रेफर, अन्य घटना में नशेड़ी पति को भेज गया जेल

0 145

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर में बड़ी मस्जिद के पास सोमवार को उस समय दो किशोर जख्मी हो गये जब तेज बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे एक किशोर को टक्कर मार दी। दोनो घायलों में एक खुद बाइक सवार भी शामिल है। घटना दोपहर बाद की है।

जबकि जख्मियों में मदनपुर शाही मुहल्ला निवासी मो. सागीर आलम का बेटा मो. इलियास व मदनपुर थाना क्षेत्र के महुआवां चट्टी पर निवसी राजेश पांडे का बेटा मयंक कुमार पांडे शामिल है।

इस घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और दोनों जख्मियों को आनन-फानन में इलाज के लिए मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की गंभीरता को देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार मयंक कुमार किसी काम से मदनपुर जा रहा था उसी दौरान यह घटना घटित हुई ।

ओबरा: पुलिस ने एक नशेड़ी को भेजा जेल, नशे में पीटता था पत्नी को

जबकि एक अन्य खबर में, शराब के नशे में पत्नी को पीटने वाले पति को पुलिस ने इसकी शिकायत पर पति को जेल भेज दिया। मामला ओबरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव से जुड़ा है। शराबी पति राकेश कुमार उसी गांव का रहने वाला है। ओबरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि सोनबरसा गांव निवासी राकेश कुमार शराब पीकर अपने पत्नी के साथ मारपीट करता है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस बल को भेजकर युवक को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद शराब के नशे में होने के कारण इसकी जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराई गई। चिकित्सकों के द्वारा शराब पीने की पुष्टि की गई

Leave A Reply

Your email address will not be published.