Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: ज़िला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया फैसला, हर शनिवार को होगी हेलमेट एवं सीट बेल्ट की जांच

0 139

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद में बुधवार को प्रभारी जिला पदाधिकारी, श्री आशीष कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में ज़िला सड़क सुरक्षा समिति की त्रैमासिक चतुर्थ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा आम जनों की सुरक्षा हेतु सड़क पर संकेत चिन्ह/साइनेज लगाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग एवं कार्यपालक अभियंता एनएच 98 को दिया गया। साथ ही पूर्व से चिन्हित ब्लैक स्पॉट के अतिरिक्त इस वर्ष घटित घटना स्थल पर सड़क की मरम्मती कराने एवं साइनेज लगाने पर विशेष ध्यान देने की बात जिला पदाधिकारी द्वारा की गई।

बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि परिवहन विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में हर शनिवार को हेलमेट एवं सीट बेल्ट का विशेष अभियान चलाकर जांच किया जा रहा है। जिसे नियमित रूप से जारी रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारी को नियमित तौर पर सड़कों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी को सरकारी एवं निजी स्कूलों में एम वी आई, ई एस आई एवं परिवहन विभाग के अन्य पदाधिकारियों के माध्यम से बच्चों के बीच रोड सेफ्टी से संबंधित जागरूकता का प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, एसडीएम विजयंत, डीएसपी मुख्यालय, मोटर यान निरीक्षक, संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.