Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: नहीं रहे जिला पार्षद शशि भूषण शर्मा, राजद नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों में शोक की लहर

0 490

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले से दुःखद खबर है। जहाँ जिले के चर्चित राजनीतिक हस्ती एवं जिला पार्षद शशि भूषण शर्मा का निधन हो गया । उन्होंने दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार तड़के अंतिम सांसें ली। वे राजद के वरिष्ठ नेता के साथ-साथ देव क्षेत्र से जिला पार्षद के रूप में दूसरी बार निर्वाचित हुए थे। उनके असमायिक निधन से जिले में शोक की लहर है।

बाबूलाल कॉलेज

उनके निधन पर जिले के राजद नेताओं के साथ-साथ उनके तमाम जाननेवाले बुद्धिजीवियों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। जिले के राजद नेताओं ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे । वे मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।

उनके निधन पर राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, जिला पार्षद शंकर यादव, जिला पार्षद अनिल यादव, राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्जवल, राजद के मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार, राजद नेता एवं मुखिया धनंजय यादव, राजद नेता एवं मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव, राजद नेता रामेश्वर कुमार रौशन समेत सैकड़ों शुभचिंतकों ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.