Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद जिलाधिकारी ने की पशु क्रूरता की रोकथाम से संबंधित तैयारियों की समीक्षा

0 152

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज दिनांक- 11 अगस्त 2023 को जिला पदाधिकारी, श्री सुहर्ष भगत द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जिला पशुपालन कार्यालय द्वारा क्रियान्वित योजनाओं एवं पशु क्रूरता की रोकथाम से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की गई।

बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सरकारी एवं निजी गौशालाओं की सूची बनाने का निर्देश जिला पशुपालन पदाधिकारी को दिया गया। बताया गया कि जिला अंतर्गत सभी गौशालाओं को गौशाला अधिनियम के तहत पंजीकृत होना चाहिए एवं इसके अंतर्गत दिए गए नियमों का अनुपालन किया जाना चाहिए। जिला अंतर्गत पुराने सरकारी एवं निजी गौशालाओं को रिवाइव कराने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया गया।

बताया गया कि बिना लाइसेंस के किसी भी पशु मेला का आयोजन जिले में नहीं किया जाएगा। पशुओं के अवैध स्थानांतरण को रोकने के लिए मुख्य सड़क मार्ग अंतर्गत पड़ने वाले थानों यथा मुफ्फसिल, बारुण, मदनपुर, दाउद नगर एवं गोह के थाना प्रभारी को सचेत रहकर लगातार पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा पशु क्रूरता से संबंधित परिवादो की जांच हेतु 3 सदस्यीय दल का गठन कर जांच कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक में एसपी स्वप्ना जी मेश्राम, एडीएम मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, एसडीएम सदर विजयंत, एसडीएम दाउदनगर मनोज कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी (पशु क्रूरता) संदीप कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.