Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: डीएम ने किया समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में अन्तर्विभागीय कार्य समूह की बैठक

0 125

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज यानी बुधवार को जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल द्वारा जिला स्तरीय अन्तर्विभागीय कार्य समूह की बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा पृच्छा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी, औरंगाबाद के द्वारा अन्तर्विभागीय कार्य समूह के बैठक के उद्देश्य से सभी सदस्यो को अवगत कराते हुये फसल अवशेष जलाने एवं उनके मानव जीवन पर होने वाले प्रभाव के बारे मे बताया गया। साथ ही सभी सदस्यों को अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करने का अनुरोध किया गया है।

जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिला में उपलब्ध हार्वेस्टर मालिक के साथ बैठक कर पास निर्गत किया जाय एवं सुनिश्चित किया गया बिना एस0एम0एस0 यंत्र के हार्वेस्टर से धान फसल की कटाई नहीं की जाय। अगर बिना एस0एम0एस0 यंत्र के हार्वेस्टर चलाते हुये कोई पाया जाता है तो उनके हार्वेस्टर को जप्त कर थाना को सुपूर्द करने का निर्देश दिया गया।

जिला कृषि पदाधिकारी, औरंगाबाद के द्वारा जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया कि जिला में मधुवा कीट का प्रकोप बढ़ने के कारण धान फसल को काफी नूकसान हो रहा है। इस बैठक में उपस्थित वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस के द्वारा बताया गया कि भूरा मधुआ कीट धान का रस तनों से चूसता है। ये हल्के भूरे रंग के होते हैं। वयस्क एवं बच्चे पौधे तने के आधार में रस चूसते हैं। अधिक रसश्राव के कारण पौधे पीले हो जाते हैं तथा जगह-जगह गोल चटाईनूमा क्षेत्र बनता है। जिसे हापर बर्न कहते है। इसके पश्चात उनके द्वारा इससे बचने के उपायों के बारे में बताया गया।

बैठक कीे समाप्ति के उपरान्त जिला पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी एवं वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस के द्वारा मधुवा कीट के प्रकोप को देखने हेतु ग्राम बोझा बिगहा, मंजूराही, लखनी खाप एवं खैरा-खेरी में क्षेत्र भ्रमण कर कृषक श्री मिथलेश कुमार सिंह, श्री बालेश्वर सिंह, श्री ब्रजेश कुमार सिंह, श्री सत्येन्द्र मिस्त्री, श्री शिव दयाल भगत, श्री गोविन्द पासवान, एवं श्री बैजनाथ सिंह के खेतों का निरीक्षण एवं उपर्युक्त कीटनाशक का प्रयोग करने का अनुरोध करते हुये बताया गया कि जो भी विभागीय निर्देश होगा उसका लाभ किसानों को ससमय दिया जाएगा।

औरंगाबाद: डीएम सौरभ जोरवाल ने डॉ० राजेन्द्र प्रसाद बाल उद्यान का किया स्थल निरीक्षण

बिहार नेशन: वहीं जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बुधवार को यानी औरंगाबाद शहर स्थित डॉ० राजेन्द्र प्रसाद बाल उद्यान का स्थल निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय अजीत कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद औरंगाबाद को इस बाल उद्यान में रंगीन फूल पौधे लगाने, बच्चों के लिए पूर्व से लगे झूला, स्लाइडर आदि की शीघ्र मरम्मति कराने तथा आवश्यकतानुसार बाल उद्यान में बच्चों के लिए झूला एवं नया स्लाईडर एवं अन्य मनोरंजक उपकरण लगवाने तथा पार्क में लाईट एवं सौंदर्यीकरण आदि की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.