Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: डीएम ने किया EVM वेयरहाउस सह VV PAT गोडाउन में चल रहे ईवीएम स्कैनिंग एवं रिसीविंग कार्य का निरीक्षण

0 147

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज यानि सोमवार को जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल के द्वारा ब्लॉक कॉलोनी अवस्थित ईवीएम वेयरहाउस सह वीवीपीएटी गोडाउन में चल रहे ईवीएम स्कैनिंग एवं रिसीविंग कार्य का निरीक्षण किया गया।

बिहार नेशन मीडिया

गौरतलब हो कि इस बार नगर निकायों का चुनाव BEL के M2 मॉडल ईवीएम मशीन से किया जाना तय है। इसके लिए नालंदा जिले से 682 बैलट यूनिट एवं जहानाबाद जिले से 285 बैलट यूनिट एवं 1013 कंट्रोल यूनिट प्राप्त किए जा चुके हैं जिनका ईएमएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से स्कैनिंग का कार्य जारी है। ईवीएम स्कैनिंग के पश्चात बीईएल के अभियंताओं की मदद से एफएलसी का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी कृष्णा कुमार द्वारा बताया गया कि आज ईवीएम स्कैनिंग एवं रिसिविंग का कार्य पूर्ण हो जाएगा। साथ ही दिनांक 7 सितंबर 2022 से ईवीएम के एफ एल सी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

मौके पर प्रशिक्षु आईएएस सहायक समाहर्ता शुभम कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.