Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: डीएम ने किया सभी विभागों के समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन, सभी BDO और CO हुए कॉन्फ्रेंसिंग से उपस्थित

0 115

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: सोमवार यानी 20 मार्च 2023 को जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

बजाज ऑफर ।

समन्वय बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभागों से उनके विभागीय पत्रों एवं लंबित कार्यों के आलोक में चर्चा की गई एवं लंबित कार्यों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विधान परिषद शिक्षक उप निर्वाचन के तहत 31 मार्च को चुनाव की तिथि एवं 05 अप्रैल को मतगणना की तिथि निर्धारित है। इसके लिए सभी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को आवश्यक तैयारी पूर्ण करने एवं सभी संबंधित पदाधिकारी को मतगणना का प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।

बैठक के पश्चात बिहार विधान परिषद निर्वाचन 2023 के गया स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निमित्त समाहरणालय सभाकक्ष औरंगाबाद में मतगणना पदाधिकारियों का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। विदित हो की मतदान की तिथि 31 मार्च को और मतगणना की तिथि 5 अप्रैल को निर्धारित है। मतगणना का कार्य गया कॉलेज, गया स्थित वज्रगृह में होना है। इसी कड़ी में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी औरंगाबाद सौरभ जोरवाल ने प्रशिक्षण में मौजूद मतगणना पदाधिकारियों को बताया कि बिहार विधान परिषद के गया स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए मतगणना संबंधी सभी निर्देश ध्यान पूर्वक समझ लें। मतगणना का कार्य निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से शांतिपूर्वक संपन्न हो इसका ख्याल रखा जाना चाहिए। किसी प्रकार की शंका हो तो उसे ससमय दूर कर लिया जाए।

प्रशिक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी, मोहम्मद गजाली ने मतगणना प्रक्रिया को पीपीटी के माध्यम से विस्तारपूर्वक सभी पदाधिकारियों को बताया। उन्होंने बताया की इस चुनाव में मतगणना अनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा होनी है। इसमें सभी वैध मतों के अनुसार कोटा तय किया जाता है। तय कोटा में निर्धारित मतों को प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी निर्वाचित घोषित किए जाते हैं।

प्रशिक्षण सत्र पूरा होने के उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों से मतगणना से संबंधित प्रश्न पूछे गए एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पुनः 27 मार्च 2023 को प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, सहायक समाहर्ता शुभम कुमार, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन, पीजीआरओ धर्मेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सतीश कुमार, एडीसीपी अनिता कुमारी, श्रम अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, डीपीओ दयाशंकर सिंह एवं वीसी के माध्यम से अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.