Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: डीएम ने कहा- सभी BDO एवं CO प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस करें सुनिश्चत

0 241

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले में सोमवार को जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोनों अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

बिहार नेशन मीडिया

सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बीडीओ एवं सीओ को सभी प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस से उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

बताया गया कि बीपीएससी की परीक्षा का सेंटर अनुमंडल स्तर पर भी बनाया जाएगा जिसके लिए दाउद नगर के केंद्रों में पानी, लाइट, घड़ी, शौचालय, बिजली इत्यादि जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया।

जिला सामान्य शाखा प्रभारी सुजीत कुमार को लंबित पेट्रोल पंप की एनओसी का अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। विधि शाखा प्रभारी, कृष्णा कुमार को लंबित एमजेसी की समीक्षा करने हेतु इस सप्ताह बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 57 नए लिपिक का पदस्थापन किया गया है जिन्हें प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर पदस्थापित किया जाएगा। जिले में विभिन्न सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए कैंप के माध्यम से कराए जाने वाले कार्यों की जानकारी डीएमएफटी की बैठक में लाने का निर्देश दिया गया।

बताया गया कि जिले में बनाए जाने वाले 65 नए पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन चिन्हित किया जा रहा है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 25 भवनों के लिए अभी भी जमीन चिन्हित किया जाना शेष है जिसके लिए संबंधित अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया। जाति आधारित जनगणना कराने हेतु कोषांग का गठन करने का निर्देश जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सतीश कुमार को दिया गया। डीपीएम हेल्थ मनोज कुमार को दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल में दीदी की रसोई के संचालन की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी ली गई।

खनिज विकास पदाधिकारी को खनन विभाग के द्वारा जप्त किए गए वाहनों के राजसात के प्रस्ताव को जिले में भेजने का निर्देश दिया गया। इस सप्ताह श्रम विभाग एवं कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित करने का निर्देश श्रम अधीक्षक एवं जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, प्रशिक्षु आईएएस सह सहायक समाहर्ता शुभम कुमार, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी बाल मुकुंद प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, डीपीएम हेल्थ मनोज कुमार, डीपीओ राजीव रंजन एवं वीसी के माध्यम से अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.