Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: डीएम सौरभ जोरवाल ने किया रैन बसेरा स्थल एवं निर्माणाधीन खेल भवन सह व्यायामशाला का स्थलीय निरीक्षण

0 262

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज यानी 02 जनवरी 2023 को जिला पदाधिकारी औरंगाबाद, श्री सौरभ जोरवाल द्वारा गांधी मैदान में अवस्थित रैन बसेरा का स्थल निरीक्षण किया गया एवं इसमें आवासित लोगों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई।

मदनपुर प्रखंड प्रमुख

गौरतलब हो कि औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र में 3 स्थानों गांधी मैदान के पास, सदर अस्पताल के पास एवं एमजी रोड में मंदिर के पास रैन बसेरा कार्यरत हैं, जहां पर बेघर लोगों के लिए आवासन की सुविधा उपलब्ध है।

लोजपा नेता. . .

स्थल निरीक्षण के दौरान नगर कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार, कनीय अभियंता, नगर परिषद लवकुश सिंह एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

वीपीआई नेता

वहीं 02 जनवरी 2023 को जिला पदाधिकारी औरंगाबाद, श्री सौरभ जोरवाल द्वारा गांधी मैदान में निर्माणाधीन खेल भवन सह व्यायामशाला का स्थल निरीक्षण किया गया जिसमें निर्माणाधीन भवन के कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली गई।

पूर्व मुखिया

मौके पर उपस्थित संवेदक द्वारा बताया गया की खेल भवन को समय से पूर्ण कर लिया जाएगा। बताया गया कि इस साल नवम्बर तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इस दौरान प्रभारी खेल पदाधिकारी, अमृत कुमार ओझा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

डीएम सौरभ जोरवाल
Leave A Reply

Your email address will not be published.