Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: डीएम श्रीकांत शास्त्री ने किया कार्तिक छठ पूजा के मद्देनजर देव मेला क्षेत्र का निरीक्षण, कई कार्य करने के दिए निर्देश

0 222

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज 05 अक्टूबर 2023 को जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री द्वारा अगामी कार्तिक छ्ठ पूजा के मद्देनजर देव मेला क्षेत्र का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसमे निम्न निर्देश दिये गये।जिला पदाधिकारी द्वारा इस दौरान राजा जग्गनाथ स्कूल का दौरा किया गया। इस दौरान मैदान की साफ सफाई, समतलीकरण एवं शौचालय की व्यवस्था कराने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।

देव सूर्यकुण्ड पर निरीक्षण के दौरान कुंड के पास तीन हाई मास्ट लाइट लगाने का निर्देश जिला योजना पदाधिकारी को दिया गया। इसके अतिरिक्त देव सूर्य कुंड पर सीढ़ियों की मरम्मती एवं सड़क मरम्मती करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत देव को दिया गया। इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा घाट पर पेयजल एवं शौचालय प्रबंधन इत्यादि का निरीक्षण किया गया एवं नगर पंचायत को इसका समुचित रख रखाव करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने इसके अतिरिक्त अनावश्यक बिजली के पॉल को हटाने का निर्देश सहायक अभियंता, विद्युत विभाग को दिया गया। इसके अतिरिक्त बिजली के पॉल पर खराब बल्ब को बदलने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ सड़क का चौड़ीकरण एवं पेवर ब्लॉक लगाने तथा नालों को ढकने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त जगह-जगह पर सीसीटीवी की व्यवस्था करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु देव मंदिर में प्रांगण में 2 अतिरिक्त निर्गत द्वार बनाने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।

इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा देव मेला क्षेत्र में अवस्थित अतिथि गृह का भी निरीक्षण किया गया एवं इसका रंग रोगन एवं मरम्मती कराने का निर्देश दिया गया।

इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा देव प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया गया एवं देव प्रखंड के सभागार में विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों से कारण पृच्छा करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत देव मनोज कुमार, एसडीएम विजयंत, मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार, जिला योजना पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.