Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद डीएम श्रीकांत शास्त्री ने किया टाउन हॉल औरंगाबाद का निरीक्षण, दिये कई दिशा-निर्देश

0 2,367

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज दिनांक: 04अक्टूबर 2023 को जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा टाउन हॉल औरंगाबाद का निरीक्षण किया गया। जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी औरंगाबाद को टाउन हॉल का जीर्णोद्धार एवं मरम्मती कराने का यथाशीघ्र दिशा निर्देश दिए गए।

उन्होंने सम्राट अशोक भवन औरंगाबाद का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सम्राट अशोक भवन के बाहर हरे पेड़–पौधे, पीसीसी कार्य, एवं सुयोग्य स्थान पर टॉयलेट बनाने और कार्य यथाशीघ्र संपन्न कराने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर पारिषद औरंगाबाद को दिया ।

वहीं समाहरणालय औरंगाबाद के निरीक्षण में विभिन्न शाखों में पेंटिंग एवं सभी महत्वपूर्ण कागजात को सुसज्जित रखने हेतु तथा कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल औरंगाबाद को समाहरणालय भवन औरंगाबाद की मरम्मती का निर्देश दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.