Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: मुहर्रम को लेकर डीएम-एसपी ने किया संयुक्त रूप से पुलिस बल के साथ नवीनगर, रफीगंज, बारूण आदि थाना क्षेत्रों का भ्रमण

0 152

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद में 29 जुलाई 2023 को मुहर्रम पर्व के अवसर पर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस बल के साथ जिला के नगर, नवीनगर, रफीगंज, बारूण आदि थाना क्षेत्रों का भ्रमण किया गया।

डीएम-एसपी

जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमणशील रहकर मुहर्रम के अवसर पर निकाले गये जुलूसों एवं झाकियों को शांतिपूर्ण तरीके से निर्धारित मार्गो से गुजारते हुए सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।

डीएम -एसपी

नगर के चारों तरफ निगरानी रखने के लिये पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा नगर के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाती रही।

इसके अलावा ड्रोन के माध्यम से जुलूस की निगरानी की जा रही है। सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है।

औरंगाबाद पुलिस और जिला प्रशासन औरंगाबाद वासियों से शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने की अपील करती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.