Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: DM, SP ने की पदाधिकारियों के साथ भूमि विवाद, कब्रिस्तान घेराबंदी, यातायात व्यवस्था समेत कई विभागों की समीक्षा

0 218

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बुधवार को यानी 31अगस्त 2022 को जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा योजना भवन के सभागार में जिला अभियोजन पदाधिकारी, सभी विधि पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष के साथ जिला अभियोजन, भूमि विवाद, कब्रिस्तान घेराबंदी, माइनिंग टास्क फोर्स एवं यातायात व्यवस्था की समीक्षा की गई।

फर्नीचर शॉप

सर्वप्रथम इस बैठक में जिले के अभियोजन कार्यों की समीक्षा की गई एवं स्पीडी ट्रायल के तहत लिए गए वादों का जिला अभियोजन पदाधिकारी, लोक अभियोजक औरंगाबाद, विशेष लोक अभियोजक एनडीपीएस एक्ट, विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो एक्ट, विशेष लोक अभियोजक एससी एसटी एक्ट एवं विशेष लोक अभियोजक उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के साथ समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा स्पीडी ट्रायल के अंतर्गत लिए गए वादों में सजा को बढ़ाने का निर्देश दिया गया।

डीएम -एसपी

जिला अल्प संख्यक कल्याण पदाधिकारी नीलम मिश्रा द्वारा कब्रिस्तान घेराबंदी की समीक्षा की गई एवं सभी संबंधित अंचल अधिकारियों को अविवादित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

राजस्व प्रभारी अनीशा भारती द्वारा भूमि विवाद से संबंधित परिवादो पर चर्चा की गई एवं संबंधित अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष को भू समाधान पोर्टल पर हर शनिवार को भूमि विवाद बैठक के उपरांत रिपोर्ट की प्रविष्टि कराने का निर्देश दिया गया।

समीक्षा बैठक

जिला पदाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी एवं एसडीपीओ सदर को रमेश चौक, रामा बांध एवं अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि नए होमगार्ड जिनकी नियुक्ति हुई है उनमें से कुछ होमगार्ड्स को यातायात व्यवस्था में प्रतिनिधि की जाएगी ताकि यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके।

जिला पदाधिकारी द्वारा दाउदनगर अनुमंडल के नगर परिषद क्षेत्र के भखरुआ मोड में आए दिनों जाम की समस्या के निदान हेतु एसडीएम एवं एसडीपीओ को स्वयं इस चौक पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की मदद से जाम की समस्या को दूर करने एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा खनिज विकास पदाधिकारी को खनन टास्क फोर्स की छापेमारी की कार्रवाई को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बारुण, नरारीकला , धमनी घाट एवं दाउदनगर में क्षेत्रों में छापेमारी करने का निर्देश खनिज विकास पदाधिकारी को दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बारुण थाना के सामने अवैध खनन के तहत जप्त गाड़ियों के राजसात करने का प्रस्ताव जिला में भेजने का निर्देश दिया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि इस माह शराबबंदी के तहत गिरफ्तारी में गिरावट आई है। उनके द्वारा अधीक्षक मद्य निषेध, एसडीपीओ एवं सभी थानाध्यक्षों को अवैध शराब विशेषकर चुलाई शराब के अड्डों पर लगातार छापेमारी करने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में प्रशिक्षु आईएएस सहायक समाहर्ता शुभम कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी बाल मुकुंद प्रसाद, डीसीएलआर संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, अनुमण्डल पदाधिकारी दाउद नगर अनुपम सिंह, एसडीपीओ गौतम शरण ओमी, अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियव्रत रंजन, वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता अनिशा भारती, डीएमडब्ल्यूओ नीलम मिश्रा, सभी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.