Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: डीएम सुहर्ष भगत द्वारा समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का किया गया समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन

0 91

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज दिनांक 18 सितंबर 2023 को जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत द्वारा समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने प्रखंड अंतर्गत पंचायत सरकार भवन को फंक्शनल कराने हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए सभी पंचायत स्तरीय कर्मियों को बैठने की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया। ताकि आम जनता को सरकारी योजनाओं का फायदा पंचायत स्तर पर मिल सके। इसके अतिरिक्त विभागीय निर्देश के आलोक में नए पंचायत सरकार भवनों के लिए भूमि चिन्हित कर यथाशीघ्र प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश सभी अंचल अधिकारियों को दिया गया।

जिला पदाधिकारी सभी अंचल अधिकारी को प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं कृषि समन्वयक के साथ बैठक कर डीजल अनुदान से संबंधित आवेदन सभी पंचायतो से प्राप्त कर जिला कृषि कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसी क्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी, नबीनगर को बैठक से अनुपस्थित रहने एवं बीज वितरण के कार्य में शिथिलता बरतने के आलोक में स्पष्टीकरण करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया।

कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन को नल जल योजना का उचित तरफ रखाव करने का निर्देश दिया गया। वरीय प्रभारी विधि शाखा, डा फतेह फैयाज को जिला अंतर्गत MJC वादों का अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया। सभी अंचल अधिकारियों को शेष बचे भूमिहीन विद्यालयों के लिए भूमि चिन्हित कर जिला शिक्षा कार्यालय में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त जिले में सामुदायिक भवन सह वर्कशेड एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण हेतु स्थल चिन्हित कर भूमि से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

इसके पश्चात अपर समाहर्ता द्वारा सभी विभागों से उनके विभागीय पत्रों एवं लंबित कार्यों के आलोक में चर्चा की गई एवं लंबित कार्यों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता मनोज कुमार, वरीय उप समाहर्ता डॉ फतेह फैयाज, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार दास, नगर कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, स्थापना उप समाहर्ता धर्मेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, डीपीओ आईसीडीएस, एडीसीपी अनिता कुमारी, जिला कोषागार पदाधिकारी महंत स्वरूप, कार्यपालक अभियंता एवं वीसी के माध्यम से अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.