Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: ट्रक लूटकांड में संलिप्त चार अन्य अपराधी गिरफ्तार, वहीं जिले में अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान

0 213

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के बारूण थाना क्षेत्र अंतर्गत सनथुआ मोड़ पर धान लदा ट्रक लूट कांड मामले में पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 5 दिसंबर की है। जहाँ अज्ञात अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम देने का असफल प्रयास किया था। दरअसल उसी दौरान पुलिस गस्ती पर थी। जैसे ही इन अपराधियों की नजर पुलिस की गस्ती वाहन पर पड़ी लूट का ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गये थे। जबकि इस घटना में एक कार सवार आरोपी धर दबोचा गया था। इसके बाद सात दिसंबर को तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

वहीं शनिवार को पकड़े गए चार अपराधियों की पहचान रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के गंगहर गांव निवासी सत्यनारायण सिंह उर्फ बबलू यादव के पुत्र शुभम कुमार, नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के लखैयपुर गांव निवासी महेन्द्र सिंह यादव के पुत्र निरंजन कुमार, बारूण थाना अंतर्गत मोहनगंज निवासी लव चौधरी के पुत्र राहुल कुमार एवं शेख बिगहा निवासी मो. नासिफ खान के पुत्र मो. महफूज़ के रूप में की गई।

आपको बता दें कि इस मामले में ट्रक चालक एवं सह चालक रोहतास ज़िले के काराकाट थाना क्षेत्र के इटहियां गांव निवासी शिव शंकर कुमार एवं दुर्गेश सिंह ने धान लदा ट्रक एवं छह हजार नगद लूटपाट और मारपीट का मामला दर्ज करवाया था। हालांकि लूट की सभी चीजें बरामद कर ली गई। जबकि इस कांड के सफ़ल उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सहरावत के नेतृत में बारूण थानाध्यक्ष कमलेश पासवान एवं एसआई जैनेंद्र भारती समेत अन्य पुलिस बलों की संयुक्त कार्रवाई में अब तक कांड के आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबध में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सहरावत ने कहा कि उपयुक्त साक्ष्य एवं तकनीकी अनुसंधान में कांड का उद्भेदन करते हुए अब तक आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अन्य अभियुक्तों की छानबीन की जा रही हैं।

अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान :

वहीं शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत और एसडीपीओ स्वीटी सहरावत के नेतृत्व में अतिक्रमण अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 7500रू आर्थिक दण्ड की वसूली की गई। इसके अतिरिक्त अवैध पार्किंग में लगे वाहनों से भी आर्थिक दंड की वसूली जिला परिवहन कार्यालय, औरंगाबाद द्वारा किया गया।

अतिक्रमण अभियान
Leave A Reply

Your email address will not be published.