Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

Aurangabad: कैसे बचें प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं से, डीएम के निर्देश पर की गई परिचर्चा

0 60

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल के निर्देशानुसार जिले में प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं जैसे वज्रपात, भूकंप, सुखाड़, नदी तालाब, आहर एवं विभिन्न जलस्रोत में डूबने तथा सड़क दुर्घटनाओं, अगलगी से बचाव एवं अन्य आपदाओं की रोक थाम तथा जोखिम न्यूनीकरण पर आम जनमानस, स्थानीय जनप्रतिनिधि,जीविका दीदियों, स्वयंसेवी एवं स्थानीय तैराकों को जागरूक करने हेतु आपदा संवेदीकरण परिचर्चा का आयोजन गोह प्रखंड सभागार में किया गया।

उक्त कार्यक्रम में सलाहकार, मणिकांत, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,औरंगाबाद के द्वारा जिले में घटित होने वाली आपदाओं से सुरक्षा एवं बचाव के बारे में चर्चा की गई तथा यह बताया गया कि आपदा प्रबंधन के बारे में हर किसी को जानना चाहिए, आपदा के पहले,आपदा के दौरान तथा आपदा के बाद, क्या करें? क्या न करें? एवं कैसे करे? इसकी जानकारी होना अतिआवश्यक है।

उनके द्वारा यह भी बताया गया कि आपदा के समय फर्स्ट रिस्पांडर समुदाय ही होता है। इसलिए यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि आप सभी जागरूक बने ये समय की मांग है।जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि ग्राम सभाओं में भी इस विषय पर चर्चा की जाय तथा पूर्व में घटित घटना पर चर्चा भी की जाय। साथ ही जनप्रतिनिधियों से ये भी कहा गया कि आपके आस पास कोई ऐसी जगह जहां अक्सर कोई न कोई घटना होती है तो इसे जरूर चिन्हित करे तथा उसकी रिपोर्ट से अंचलाधिकारी को अवगत कराएं। ताकि हमलोग उसके सुरक्षा हेतु कार्य की जा सके।जीविका दीदियों को भी समुदाय में आपदा प्रबंधन एवं जोखिम न्यूनीकरण के बारे में बताएं एवं चर्चा करें। अंत में अग्निशमन दाउदनगर के पदाधिकारी,गुरु हसदा एवं कर्मियों के द्वारा शहरी वा ग्रामीण आग से बचाव हेतु मॉक ड्रिल किया गया।

उक्त कार्यक्रम में अंचलाधिकारी गोह, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पचायत समिति सदस्य, जीविका दीदी इत्यादि उपस्थित रहे तथा इन लोगों ने परिचर्चा में अपने अपने विचार भी व्यक्त किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.