Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: मदनपुर में एकल अभियान की साधक साधिकओं ने निकाली प्रभात फेरी

0 348

बिहार नेशन:  औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत मदनपुर धर्मशाला में एकल अभियान मगध भाग का चल रहा 10 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों ने आज प्रातः मदनपुर नगर में प्रभात फेरी निकालकर भारत भारती की जय घोष के साथ राष्ट्रवाद का अलख जगाया। प्रभात फेरी के पश्चात गोष्ठी को संबोधित करते हुए मदनपुर संच के सचिव दिलीप प्रसाद गुप्ता ने कहां की एकल विद्यालय का प्रत्येक केंद्र संस्कार निर्माण का बृहद प्रयोगशाला है। प्रत्येक केंद्र का यह प्रयास होना चाहिए कि सामाजिक भेद, विषमता , अनिष्ट प्रथाओं का निर्मूलन करके सामाजिक समरसता निर्माण करना तथा समाज संगठित सशक्त बने इसलिए प्रयत्न करना है। साथ ही गिरीवासी, बनवासी, निराधार, वंचित वर्ग आदि उपेक्षित बंधुओं के लिए सेवा कार्य प्रारंभ करना और उनके सामाजिक सर्वांगीण विकास के लिए प्रयत्न करना है।

प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आचार्यों को संकल्पित कराते हुए उन्होंने कहा कि देशभक्ति और देवभक्ति दोनों का साथ साथ जागरण हो यह आज की आवश्यकता है। भगवत भक्ति के साथ भारत भक्ति से भी ओतप्रोत भरे हुए सत्संग हो यह एकल अभियान का लक्ष्य है।

प्रभात फेरी में एकल अभियान के अमरकांत कुमार– संवाद प्रमुख दक्षिण बिहार ,हेमंत कुमार –संभाग प्राथमिक प्रशिक्षण प्रमुख ,प्रेम कुमार– आरोग्य योजना प्रमुख दक्षिण बिहार तथा समाजसेवी मिथिलेश कुमार सहित  बिंदु कुमारी, करिश्मा कुमारी, सुनीता देवी किरण कुमारी रेणू देवी शोभा देवी, मीरा कुमारी, मंजू कुमारी ,सहित भारी संख्या में प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.