Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

Aurangabad: डीएम ने समीक्षा बैठक में जीविका समूह को वन विभाग, मनरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना से जोड़ने पर दिया बल

0 219

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल के द्वारा जीविका परियोजना की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला सभागार, समाहरणालय औरंगाबाद में सोमवार को किया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया की जीविका के अंतर्गत सभी लंबित कार्य को इस वित्तीय वर्ष तक पूरा कर लिया जाए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा जीविका द्वारा संचालित दीदी की रसोई एवं ग्रामीण बाजार की प्रशंसा की गई।

जिला पदाधिकारी द्वारा जीविका समूह को बैंक द्वारा दिए गए ऋण पर संतोष व्यक्त किया गया एवं उनके द्वारा सभी विभाग से जुड़ाव जैसे वन विभाग, मनरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना से जोड़ने पर बल दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा पुनः पंद्रह दिन के बाद समीक्षा बैठक करने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक, पवन कुमार, जिला स्तरीय सभी प्रबंधक एवं सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.