Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: जिला कल्याण कार्यालय के लिपिक अमरेश राम के तीन ठिकानों पर इओयू ने की छापेमारी, भ्रष्टाचार का आरोप 

0 258

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आय से अधिक मामले को लेकर आर्थिक अपराध इकाई द्वारा औरंगाबाद जिले में छापेमारी जारी है। औरंगाबाद जिला कल्याण कार्यालय के लिपिक अमरेश राम के तीन ठिकानों पर इओयू द्वारा  छापेमारी की जा रही है। इसमें औरंगाबाद के जम्होर थाना क्षेत्र स्थित उनके पैतृक आवास, औरंगाबाद के मिनी बीघा स्थित मकान और औरंगाबाद जिला समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में भी तलाशी ली जा रही है।

रुपये

बताया जाता है कि अमरेश ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए संपत्ति अर्जित की है। छापेमारी को लेकर मिनी बिगहा एवं रामपुर गांव के साथ कल्याण कार्यालय में हड़कंप रहा। अधिकारी या कर्मी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। प्रधान लिपिक का मिनी बिगहा में दो मंजिला मकान है।

गौरतलब हो कि औरंगाबाद का कल्याण कार्यालय हमेशा से घोटाले को लेकर चर्चा में रहा है। इसपर पहले भी छात्रों का पैसा हड़प जाने के आरोप लगे हैं । मतलब साफ़ है को भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सरकारी एजेंसी की कार्रवाई लगातार जारी है। बता दें कि एडीजी नैयर हसनैन खान ने औरंगाबाद जिले में चल रही कार्रवाई की पुष्टि की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.