Bihar Nation
सबसे पहेले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: मदनपुर पुलिस ने शराब से जुड़े दो नामजद आरोपी को किया गिरफ्तार

0 184

 

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले अन्तर्गत मदनपुर थाना क्षेत्र के पटौधी से शराब तस्करी के मामले में दो नामजद आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल दिया गया है। थानाध्यक्ष आनन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना के आधार पर 6 फरवरी 2020 को पटौधी गांव में छापेमारी की गई जहां यमुना पासवान के घर से 5 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया था।

इस क्रम में उक्त गांव निवासी संजय भुईयां के घर से जांच के दौरान दो लीटर महुआ शराब बरामद किया गया था। जबकि ये दोनों उस वक्त फरार हो गये थे। इसके बाद इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही थी।वहीं मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने धर दबोचा । पुलिस ने हिरासत में लेकर पीएचसी में कोरोना की जांच कराई और रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने पर दोनों को जेल भेज दिया गया। यह कार्यवाई एएसआई हरेश्वर मांझी के नेतृत्व में  किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.