Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: पूर्व सीएम मुलायम सिंह के निधन पर राजद पार्टी प्रवक्ता डॉ.रमेश यादव समेत कई नेताओं ने की संवेदना व्यक्त 

0 160

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट  

बिहार नेशन: समाजवादी पार्टी के संस्थापक, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत सरकार के रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव ने आज दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। उनके इस निधन पर देश भर से राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा गहरी संवेदना व्यक्त की जा रही है। उनके निधन पर औरंगाबाद जिले के राजद प्रवक्ता डॉ.रमेश यादव ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से राजनीति में एक शून्य पैदा हो गया है। जिसकी पूर्ति कोई दूसरा नहीं कर सकता है।

दीवाली पूजा ऑफर

उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए पार्टी के जिला इकाई की तरफ से कहा कि मुलायम सिंह यादव तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री चुके थे। समाजवादी आंदोलन के नेता राम मनोहर लोहिया के कदम से कदम मिलाकर चलने वाले और देश में धरतीपुत्र के नाम से ख्याति प्राप्त माननीय मुलायम सिंह यादव के निधन से आज एक समाजवादी युग का अंत हो गया। मुलायम सिंह यादव अपने जीवन काल में देश के अंदर सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ा। उन्होंने देश के कमजोर लोग दबे कुचले मानसिकता के लोग और अल्पसंख्यकों की लड़ाई राष्ट्रीय स्तर पर लड़ने का काम किया। उनकी लोकप्रियता के कारण ही उन्हें सात बार विधायक और 8 बार संसद बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माननीय मुलायम सिंह यादव देश के रक्षा मंत्री के पद पर जब आसीन थे तो बहुत मजबूती के साथ राष्ट्र की संप्रभुता और सुरक्षा का व्यापक स्तर पर ध्यान रखा।

उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों में जिला के राजद प्रवक्ता डॉ. रमेश यादव के अलावा राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष सुरेश मेहता, विधायक भीम कुमार सिंह, डब्लू सिंह, ऋषि कुमार सिंह, विधायक नेहाल उद्दीन, पूर्व मंत्री डॉक्टर सुरेश पासवान, राजद के प्रदेश सचिव इंजीनियर सुबोध कुमार सिंह, राजद के वरिष्ठ नेता एवं जिला पार्षद शशि भूषण शर्मा, अनिल यादव, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि,डॉक्टर संजय यादव, उदय उज्जव, डॉ चंदन कुमार मुरारी, सोनी, इंदल यादव, संजय यादव, शहजादा शाही, प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत कुमार, संजीत यादव, रामजन्म सिंह यादव, वीरेंद्र कुमार सिंह, सुशील कुमार, विकास कुमार, अजय कुमार आदि ने भी शोक संवेदना प्रकट की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.