Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: वापस लौटे ओबरा के लापता बीडीओ, दो दिनों से थे गायब, ये है पूरा मामला, पुलिस ने ली राहत की सांस

0 511

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद के ओबरा बीडीओ यूनुस सलीम पिछले दो दिन से यानी बुधवार से लापता थे। लेकिन अब वे वापस लौट गये हैं । उनके लौटने की खबर जैसे ही मिली पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया । वहीं उनके अब वापस आने की खबर से प्रशासन ने भी राहत की साँस ली है। वहीं अब ओबरा बीडीओ रोहतास जिले के नासरीगंज में पदस्थापित अपने बीडीओ भाई जफर इमाम के घर पर हैं। आपको बता दें कि उनके भाई ने ही उनके गायब होने की शिकायत थाने में दर्ज कराया था।

लेकिन इस सवाल का जवाब अबतक नहीं मिला है कि इन दो दिनों में बीडीओ साहेब कहां थे। और क्या मामला है ? इस रहस्य से पर्दा उठना बाकी है। वहीं दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषिराज ने बताया है कि फिलहाल बीडीओ यूनुस सलीम सही सलामत हैं। उनके गायब होने से संबंधित बात अभी नहीं पूछी गई है। हालांकि उनके भाई जफर इमाम ने भाई के अपहरण की बात से इंकार किया है और उन्होंने डिप्रेशन की बात कही है।

गौरतलब हो कि बीडीओ यूनुस बीते दो दिनों से गायब थे। वे अपने कार्यालय से निकले लेकिन लापता हो गये। उनका फ़ोन भी स्वीच ऑफ बता रहा था । उन्हें अंतिम बार सासाराम रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी में फुटेज में देखा गया था। आखिरी लोकेशन कैमूर का मिला था। ऐसे में उनके भाई ने शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं एसपी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया था। अंदेशा लगाया जा रहा था कि उनका अपहरण कर लिया गया है। वहीं अब इस मामले में पुलिस पूछताछ करने की तैयारी में है कि वे आखिर कहां थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.