Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: सुखाड़ से प्रभावित एक लाख से अधिक लोगों को मिला 40 करोड़ रुपये से अधिक का मुआवजा

0 128

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद में शुक्रवार को योजना भवन के सभागार में लोकसभा सांसद सह अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा), सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक में जिले में इस वर्ष सुखाड़ से प्रभावित परिवारों को अनुग्रह अनुदान भुगतान की जानकारी ली गई। इस दौरान बताया गया कि औरंगाबाद जिले के 08 प्रखंडों में कुल 116135 प्रभावित लोगों को कुल 40 करोड़ 64 लाख 72 हजार पांच सौ रुपए का मुआवजा दिया गया है।

इसके पश्चात अध्यक्ष महोदय द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी से जिले में उर्वरक की उपलब्धता की जानकारी ली गई। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला उद्यान पदाधिकारी से समीक्षा के क्रम में उनके कार्यालय द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी मीडिया के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया। साथ ही अध्यक्ष महोदय द्वारा बताया गया कि प्रखंडों में प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सभी जनप्रतिनिधियों को बुलाकर बैठक कर योजनाओं की जानकारी दें

Leave A Reply

Your email address will not be published.