Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जप्त

0 226

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के कई थाना क्षेत्रों में अवैध बालू का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को भी रफीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध
बालू की ढुलाई करते हुए दो ट्रैक्टरो को जब्त किया। इसके साथ-साथ इस अवैध बालू के कारोबार में संलिप्त तीन धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार धंधेबाज गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के पांडेपोखर गांव निवासी जीतू मांझी, वाहन मालिक वीरेन्द्र साव एवं चालक मनोज कुमार शामिल है।

दीवाली पूजा ऑफर

इस मामले में रफीगंज थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कारवाई की गई है। उन्हें सूचना मिली कि चरकावां के पास दो ट्रैक्टर में चालक अवैध रूप से बालू का खनन कर ले जा रहा है। सूचना के फौरन बाद रफीगंज पुलिस ने मौके पर छापेमारी की। पुलिस पर चालक व धंधेबाजों की जैसे ही नजर पड़ी, वें भागने लगे। पुलिस के जवानों ने तीनों खदेड़कर पकड़ लिया। फिर सभी को थाना लाया गया।

इस मामले में धंधेबाजो के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी भी प्रकार से अवैध बालू का खनन नहीं करने दिया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.