Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: मदनपुर के चाल्हो में चार शराब भट्ठियों को पुलिस ने किया नष्ट

0 155

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: अभी भी शराब माफियाओं के द्वारा अवैध शराब का कारोबार मदनपुर के चाल्हो पहाड़ में चल रहा है। जबकि वहाँ कई बार पुलिस ने शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया है। एकबार फिर से औरंगाबाद जिले के सलैया पुलिस ने चाल्हो पहाड़ में छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे चार शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया है। हालांकि धंधेबाज फरार हो गये।

बता दें कि यह कार्रवाई थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा के नेतृत्व में बरियावां गांव के सामने चाल्हो पहाड़ में की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चाल्हो में अवैध तरीके से शराब भट्ठी संचालित हो रही है। जहां बड़े पैमाने पर शराब बनाने का काम किया जा रहा है। वहीं शराब की सप्लाई भी हो रही है। सूचना के फौरन बाद सलैया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चाल्हो पहाड़ में छापेमारी की गई। जहां अवैध रूप चार शराब भट्ठी संचालित हो रही थी। उक्त शराब भट्ठियों के पास से भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामद हुआ। जिसे मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया।

बता दें कि इस छापेमारी अभियान में सलैया थाना के एसआई विजय प्रसाद सिंह, प्रशिक्षु एसआई अंकित कुमार दल-बल के साथ शामिल रहे। इस बारे में सलैया थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.