Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने विशेष छापेमारी कर 04 बेचने वाले एवं 87 पीने वाले को किया गिरफ्तार

0 366

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बीते शुक्रवार यानी 07 अक्टूबर को औरंगाबाद जिले में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया । जिसके तहत कुल 91 लोगों को इस मामले में गिरफ्तारी की गई है। जिसमें 04 बेचने वाले एवं 87 पीने वाले की गिरफ्तारी हुई है।

दीवाली पूजा ऑफर

बता दें कि बीते शुक्रवार को मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में औरंगाबाद जिले में उत्पाद विभाग के द्वारा गया जिले के उत्पाद विभाग के साथ संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 91 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जिसमें 4 बेचने वाले और 87 पीने वाले गिरफ्तार किए गए हैं।

इस मामले में अधीक्षक मद्य निषेध ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मद्य निषेध नीति के सफल क्रियान्वयन हेतु अवैध शराब पीने वाले और बेचने वाले के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।

वहीं इस अभियान में निरीक्षक मद्य निषेध मनोज कुमार सिंह, कुमकुम कुमारी, रूबी कुमारी, निधि एवं सहायक अवर निरीक्षक अमित कुमार, बृज मोहन भगत, कामता प्रसाद शामिल थे एवं गया उत्पाद विभाग की टीम के निरीक्षक मद्य निषेध फैयाज अहमद एवं होमगार्ड के जवान शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.