Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: माहवारी स्वच्छता दिवस पर जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

0 116

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज दिनांक 27 मई 2023 को महिला एवं बाल विकास निगम एवं जिला प्रशासन औरंगाबाद के संयुक्त तत्वाधान में माहवारी स्वच्छता दिवस 28 मई 2023 के अवसर पर समाहरणालय परिसर औरंगाबाद से जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

बजाज महाधमाका ऑफर

इस रैली को उप विकास आयुक्त श्री अभयेन्द्र मोहन सिंह, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श्रीमती अनुपम बाला एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा सुश्री गार्गी कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में अनुग्रह कन्या + 2 विद्यालय, किशोरी बालिका विद्यालय, आंगनवाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी, महिला पर्यवेक्षिका तथा शिक्षक/ शिक्षिका ने भाग लिया।

रैली सह जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाने के पूर्व माहवारी स्वच्छता हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत उप विकास आयुक्त एवं उपस्थित पदाधिकारियों तथा सहभागियों द्वारा हस्ताक्षर कर किया गया । जागरूकता रथ पर लगे माहवारी स्वच्छता हस्ताक्षर पट्टी पर सबों ने हस्ताक्षर कर महावारी स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया । साथ ही माहवारी स्वच्छता संबंधित विभिन्न जानकारी लोगों को ऑडियो क्लिप/ ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से दी गई। रैली में “चुप्पी तोड़- खुल कर बोल” , “स्वस्थ नारी- स्वस्थ परिवार” इत्यादि जैसे नारों से छात्र -छात्रा , आशा, सेविका, जीविका दीदी ,शिक्षक/ शिक्षिका एवं सभी सहभागियों ने जन जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाया। रैली औरंगाबाद समाहरणालय परिसर से निकलकर प्रखंड कार्यालय मोड़ से होकर शहर का भ्रमण करते हुए पुनः समाहरणालय परिसर में समाप्त हुआ।

रैली का प्रतिनिधित्व जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम , औरंगाबाद श्री राजीव रंजन द्वारा किया गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस औरंगाबाद श्रीमती अनुपम बाला ने बताया कि पिछले माहवारी स्वच्छता दिवस 28 मई 2023 के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत जिला /अनुमंडल में माहवारी स्वच्छता से संबंधित विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग का अधिष्ठापन /प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही सभी परियोजना/ आंगनवाड़ी केंद्रों तथा सभी विद्यालय में रैली/ परिचर्चा का आयोजन किया गया एवं विभिन्न विद्यालयों में रैली तथा परिचर्चा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सभी सहभागियों ने अपने -अपने हाथों में लाल रंग का निशान लगाकर “रेड डॉट चैलेंज” लिए तथा इसे अपने अपने सोशल मीडिया/ आधिकारिक मीडिया हैंडिल पर शेयर कर माहवारी स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर, आईसीडीएस,जीविका, स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी/ कर्मियों एवं सहभागियों ने भाग लिया । इसके साथ ही अनुमंडल मुख्यालय दाउदनगर में भी रैली का आयोजन किया गया जहां अनुमंडल पदाधिकारी ,डीसीएलआर एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दाउदनगर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में सभी विभागों पदाधिकारियों/सहभागियों की भागीदारी रही। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा सुश्री गार्गी कुमारी ने बताया कि माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर सभी कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में जागरूकता रैली एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.