Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: बारूण में की गई जनसंवाद कार्यक्रम एवं प्रखण्ड के विकास कार्यों की समीक्षा

0 128

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: सोमवार को प्रखण्ड तथा अंचल बारूण में जन संवाद कार्यक्रम की शुरूआत द्वीप प्रज्जवलन के उपरांत किया गया। द्वीप प्रज्जवलन का कार्य जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के निदेश पर महिलाओं एवं बुजुर्गो के माध्यम से कराई गई। बता दें को यह
जनसंवाद प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बारूण के अध्यक्षता में की गई, जिसमें प्रखण्ड प्रमुख, उपप्रमुख, चयनित प्रतिनिधि जैसे-मुखिया, उपमुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पंच, सरपंचों के उपस्थिति एवं बारूण प्रखण्ड के पदाधिकारियों, जनता की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

 इस जनसंवाद में बुजुर्गो द्वारा बताया गया कि प्रखण्ड में विकास से पहले से काफी हुआ है जैसे-सड़क, फोन, बिजली, गैस सलेण्डर, शिक्षा (महिलाओं की शिक्षा) की विकास पहले के बनिसपत काफी तेजी से सुधरा है।

 जन प्रतिनिधियों एवं जनता द्वारा बताई गई समस्याओंः-जैसे जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में समस्याः- इसका निदान हेतु जिला पदाधिकारी का निर्देश है कि आने वाले समय में जन्म/मृत्यु, आधार कार्ड, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन आदि बनाने हेतु पंचायत सरकार भवन में की जानी है, जिससे जनता को ज्यादा परेशानी नहीं उठाना पड़े।

 मनरेगा के तहत् बनी सड़क जिसके पेवर ब्लॉक का इस्तेमाल होता है। पेवर ब्लॉक अच्छी Quality का लगाए, जिलाधिकारी का निर्देश मुखिया को दिया गया।
 पंचायत-कंचनपुर, प्रखण्ड-बारूण में नष्ट हुई फसल का मुआवजा की मांग जनता द्वारा की गई। इसके लिए संबंधित विभाग को निदेश दिया गया कि समस्या का निदान जल्द हो।

 मुखिया को यह निदेश दिया गया कि मुख्य सड़क से स्कूल तक रोड पेवर ब्लॉक के माध्यम से Connect करें।

 नवसृजित प्राथमिक विद्यालय जिसकी भूमि उपलब्ध नहीं है या भूमि विवाद में है, जिसका निदान जल्द हो, अंचल अधिकारी, बारूण को निदेश दिया गया।
 प्रखण्ड में शांति एवं सौहार्द्ध वातावरण बनाए रखने के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा जनता से अनुरोध किया गया।

 प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्येक माह को 16 तारिख को Meeting होगा, जिसमें प्रखण्ड के सभी प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी भाग लेंगे।

 प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को यह निदेश दिया गया कि वृद्धापेंशन का आवेदन लेंगे और उसे ऑनलाईन करेंगे।

 राशन कार्ड बनाने हेतु आपूर्ति पदाधिकारी को निदेश दिया गया।

 10 फीट चौड़ाई की सड़क निर्माण हेतु प्रोग्राम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।

 गली-नाली बनाने हेतु मुखिया को निदेश दिया गया।

 प्रत्येक स्कूल को मिलने वाली विकास कोष एवं Maintenance कोष से जनता को अवगत कराया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.