Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: बिहार विधान सभा की विरासत विकास समिति द्वारा की गई पर्यटन स्थलों के विकास के कार्यों की समीक्षा

0 98

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: जिला अतिथि गृह, औरंगाबाद के सभागार में मंगलवार को बिहार विधान सभा की विरासत विकास समिति द्वारा औरंगाबाद जिले में पर्यटन स्थलों के विकास के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई।

बजाज महाधमाका ऑफर

इस बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, आपदा, परिवहन, डीआरडीए, आरडब्ल्यूडी, आरसीडी, पंचायती राज, पीएचईडी, राजस्व एवं अन्य विभागों द्वारा पर्यटन विकास से संबंधित क्रियान्वित योजनाओं पर चर्चा की गई एवं उनके अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई।

माननीय सभापति महोदय द्वारा औरंगाबाद जिला अंतर्गत सभी पर्यटन स्थलों की सूची का अवलोकन किया गया एवं जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही आश्वासन दिया गया कि औरंगाबाद जिला के जिन भी पर्यटन स्थलों का प्रस्ताव राज्य सरकार को गया हुआ है, उनको अनुमोदित करने का अनुरोध राज्य सरकार से किया जाएगा।

बैठक में माननीय सभापति महोदय द्वारा देव में लगने वाले देव कार्तिक एवं चैती छठ मेला के रास्ते में पड़ने वाले सभी पड़ावों की जांच कर मरम्मती एवं रंग रोगन कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही नोडल पदाधिकारी, पर्यटन के नेतृत्व में कमेटी का गठन कर किए जा रहे कार्यों का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया।

माननीय सभापति महोदय द्वारा सभी पर्यटन स्थलों पर जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत पौधारोपण का कार्य कराने की संभावनाओं पर विचार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही आम जनों के बीच जल जीवन हरियाली अभियान एवं पौधारोपण एवं पेड़ की सुरक्षा से संबंधित जागरूकता का प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया।

इस समीक्षा बैठक में माननीय सभापति, बिहार विधान सभा विरासत समिति डा प्रेम कुमार, माननीय सदस्य श्री पवन कुमार यादव, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, निदेशक डीआरडीए कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन, डीपीओ आईसीडीएस अनुपम बाला, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यू डी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.