Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: राजद नेताओं ने जिला कार्यालय में मनाया पूर्व पीएम एवं मंडल मसीहा स्व. वी.पी सिंह का जयंती समारोह

0 142

 

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले में राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं द्वारा जिला कार्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं मंडल मसीहा स्वर्गीय वी.पी सिंह की जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई । इस कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सुरेश मेहता ने किया। इस मौके पर उपस्थित सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय वी.पी सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके जीवनी पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वी.पी सिंह जी ने अपने प्रधानमंत्री काल में देश में पिछड़ों के लिए मंडल कमीशन लागू किया। उन्होंने लंबे समय से चली आ रही पिछड़ों की मांग 27% आरक्षण को लागू किया और
मंडल मसीह के नाम से विभूषित हुए। स्वर्गीय वी.पी सिंह ने पिछड़ों, गरीबों और अकलियत की लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ने का काम किया था। वे जब सत्ता में आसीन हुए तो  लोगों ने नारा दिया था राजा नहीं फकीर है देश का तकदीर है।  देश में बहुत दिनों से लंबित मंडल कमीशन को उन्होंने लागू कर पिछड़े दलित अल्पसंख्यक के हित में क्रांतिकारी कदम उठाया था।

वहीं जयंती समारोह में पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदेश सचिव कौलेश्वर प्रसाद यादव,  जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव,  पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह,  अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राज् रूप पाल,  जिला अध्यक्ष दिनेश पाल, पूर्व जिला पार्षद ललिता देवी, उषा रंजन प्रदेश सचिव, अमरेंद्र कुशवाहा, अवधेश कुशवाहा, भयंकर कुमार चंद्रवंशी, सोनू कुमार निसार,  अहमद विकास कुमार, रामजन्म यादव, संतोष कुमार,  बादशाह यादव उप प्रमुख, गुड्डू , राजा सिंह, जितेंद्र कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.