Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: जप्त किए गए अवैध शराब को किया गया विनष्ट, 17 और 18 जून को भी रहेगा हीट वेव

0 145

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज दिनांक 16 जून 2023 को अपर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, मालती कुमारी की उपस्थिति में जप्त किए गए अवैध शराब का विनष्टीकरण सुनिश्चित किया गया। मौके पर उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार एवं नबीनगर, रिसियप, कासमा एवं अन्य थानों के एसआई एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

बजाज महाधमाका ऑफर

औरंगाबाद में 17 और 18 जून को भी रहेगा हीट वेव

आज दिनांक: 16 जून 2023 को मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के द्वारा तत्काल मौसम चैतावनी के अनुसार कई जिलों में हिट वेव जारी रहने की पुष्टि की गई है जिसमें हमारा औरंगाबाद जिला भी शामिल है। इस जिले में दिनांक – 17.06.2023 एवं 18.06.2023 को अत्यंत तीव्र हिट वेव का असर देखने को मिल सकता है।

मौसम

इस मौसम को देखते हुए आम लोगों से आग्रह की गई है कि वे सतर्क और सावधान रहें। यथासंभव अपने घरों में ही रहें, सुरक्षित स्थान में शरण लें एवं मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.