Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद एसपी ने की सभी थानाध्यक्षो के साथ समीक्षा बैठक, दिये कई निर्देश

0 203

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक ह्रदय कांत की अध्यक्षता में सोमवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी थानाध्यक्षो को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपने थाना क्षेत्रों के मामले का तेजी से अनुसंधान करें । इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अनुसंधान इतनी गहराई से करें कि कोई निर्दोष न फंस सके और न कोई दोषी बच सके।

पुलिस अधीक्षक ने समीक्षा बैठक में कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने थाना क्षेत्रों में रात्रि गस्ती करें ताकि अपराध पर लगाम लगाया जा सके। वहीं उन्होंने कहा कि मामले के निष्पादन के लिए अनुसंधान में तेजी लाने के साथ-साथ वाहनों की चेकिंग नियमित करते रहे। किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। इसके साथ जो अपराधी या वारंटी फरार हैं उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजें।

इस विशेष समीक्षा बैठक के दौरान जिले के कई थाने के थानाध्यक्ष मौजूद रहे । जिसमें बारूण थानाध्यक्ष शमीम अहमद , नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज पांडे, कासमा थानाध्यक्ष मनेष कुमार,पौथू थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार समेत कई थानाध्यक्ष शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.