Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: STF पुलिस ने पचास हजार के इनामी नक्सली नजीबुल्लाह अंसारी को किया गिरफ्तार

0 228

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार के औरंगाबाद में नक्सलियों के खिलाफ बिहार एसटीएफ को शनिवार को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ की स्पेशल टीम ने औरंगाबाद पुलिस की सहयोग से कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कारवाई गुप्त सूचना के आधार पर की। गिरफ्तार नक्सली की पहचान नजीबुल्लाह अंसारी उर्फ मौलवी और शिबू उर्फ अंजुमन के रूप में हुई है। नजीबुल्लाह की गिरफ्तारी उमगा पंचायत अंतर्गत दर्जी बिगहा के टोला मोमिनपुर से की गई है। 

 दीवाली पूजा ऑफर

बता दें कि दोनों नक्सली को मदनपुर थाना कांड संख्या 364/21 के तहत मदनपुर थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली नजीबुल्लाह के खिलाफ कई थानों में 33 से भी अधिक मामले दर्ज हैं। इसपर पचास हजार रुपए का इनाम भी रखा गया था। पचास हजार का इनामी नक्सली नजीबुल्लाह फरवरी 2019 में लूटुआ गया थाना क्षेत्र में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल था। इसके अलावा जुलाई 2019 में औरंगाबाद थाना अंतर्गत सतनदिया नाला क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में भी यह शामिल था। इस मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए थे ।

बता दें कि इस मुठभेड़ में ऑटोमेटिक हथियार बरामद किया गया था। साथ ही नक्सलियों के द्वारा दिसंबर 2018 में देव थाना के सूची बीघा गांव स्थित ट्रांसपोर्टर सुनील सिंह के चाचा नरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। साथ ही तीन बस समेत सात वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.