Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: सलैया थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पहाड़ के पास टेंपो ने मारी पेड़ में टक्कर, चार लोग बुरी तरह घायल, किया गया रेफर

0 276

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत सलैया थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पहाड़ के पास तेज रफ्तार टेंपू ने पेड़ में टक्कर मार दिया, जिससे टेंपू पलट गई। वहीं टेंपू में बैठे चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर में भर्ती कराया गया। सभी जख्मी व्यक्ति की पहचान एरकी गया निवासी दुखन भुइयां, सलेमपुर गया निवासी जेठु भुइयां, कचनवा गया निवासी राम प्रवेश मांझी तथा औरंगाबाद सलैया थाना क्षेत्र के अररूआ ग्राम निवाशी पूजन रिक्यासन की पत्नी फुलमतिया देवी के रूप में की गई है।

बजाज ऑफर ।

वहीं मदनपुर स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी मजदूर वर्ग के लोग हैं जो सलैया जेएमडी भट्ठा पर ईट बनाने का कार्य करते थे । ये सभी टेंपू से मदनपुर जा रहे थे तभी खिरियावां -सलैया रोड के बीच कोल्हुआ पहाड़ के पास टेंपू अनियंत्रित हो गई और पेड़ टकराकार पलट गई। जिसमें सभी जख्मी हो गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.