Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: भारत सरकार द्वारा गठित कॉमन रिव्यू मिशन ने भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार के दिए निर्देश

0 64

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए भारत सरकार के द्वारा गठित पन्द्रहवें कॉमन रिव्यू मिशन का औरंगाबाद जिले में 22 से 25 नवंबर के बीच प्रस्तावित दौरा संपन्न हुआ। भ्रमण के उपरांत जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल के साथ आकलित कमियों को साझा किया गया एवं आवश्यक सुधार हेतु सुझाव दिए गए।

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के एडिशनल कमिश्नर डॉ ज्योति रावत की अगुवाई में गठित इस मिशन में यंग कंप्लीमेंट्री फीडिंग कार्यक्रम के लीड कंसलटेंट डॉ शरद सिंह, सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के भारत सरकार के प्रतिनिधि डॉ क्रिस्टीन हो, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के फाइनेंस कंट्रोलर सुमंता कार, एनएचएसआरसी के पब्लिक हेल्थ डिवीजन की पब्लिक हेल्थ एडमिनिस्ट्रेटर नीलम तिर्की, डेवलपमेंट पाटनर जॉन हापकिंस से डॉ जितेश, निपी संस्थान के डॉ अभिषेक एवं बालाजी पोतभोरे नामित सदस्य रहे।

आठ सदस्यीय कॉमन रिव्यू मिशन द्वारा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा, बारुण, मदनपुर, अनुमंडलीय अस्पताल, दाउदनगर, सदर अस्पताल सहित विभिन्न हेल्थ वैलनेस सेंटर एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा प्रदत स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का आकलन किया गया।

इस संबंध में जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ कुमार मनोज द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष भारत सरकार द्वारा गठित कॉमन रिव्यू मिशन देश के विभिन्न राज्यों का भ्रमण करता है। वर्ष 2007 से प्रारंभ होने वाला यह मिशन इस बार 15 में कमीशन के रूप में औरंगाबाद पहुंचा है. इस मिशन के भ्रमण का उद्देश्य भारत सरकार द्वारा क्रियान्वित स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा एवं आगामी कार्ययोजना के लिए नीति निर्धारण करना होता है. इस वर्ष कमीशन का दौरा बिहार राज्य के दो जिलों औरंगाबाद एवं बक्सर में हुआ है।

औरंगाबाद जिले में रिव्यु मिशन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य योजनाओं यथा- आशा द्वारा गृह भ्रमण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने की दिशा में सुझाव दिए गए। सदर अस्पताल में रोगियों की सुविधा के लिए सर्जरी, विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा ओपीडी बढ़ाने के साथ-साथ साफ सफाई पर और ध्यान देने की जरूरत के संबंध निर्देश दिए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा प्रदत्त सेवाओं की काफी प्रशंसा की गई वहीं चिकित्सकों सहित अन्य उपलब्ध मानव संसाधनों के औचित्यपूर्ण उपयोग करने की सलाह दी गई।

इस क्रम में डीपीएम द्वारा बताया गया कि कॉमन रिव्यू मिशन जिले के दौरा के उपरांत अपना प्रतिवेदन 26 नवंबर को राज्य स्तर पर स्वास्थ्य विभाग एवं राज्य स्वास्थ्य समिति के वरीय पदाधिकारियों के साथ साझा करेगा। मिशन के साथ-साथ राज्य स्तर से राज्य कार्यक्रम प्रबंधक अविनाश कुमार, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के एसपीएम डॉ मसूद आलम, आशा टीम लीडर प्रणय कुमार, चाइल्ड हेल्थ प्रोग्राम के डिप्टी डायरेक्टर विमलेश कुमार, स्टेट प्लैनिंग सेल से असिस्टेंट प्रोग्राम ऑफिसर निवेदिता बनर्जी, यूनिसेफ संस्था के स्टेट टीम लीड जगजीत सिंह उपस्थित रहे वहीं जिला के वरीय स्वास्थ्य अधिकारी, यथा- अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किशोर कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश प्रसाद सिंह, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप, जिला संचारी रोग अधिकारी डॉ रवि रंजन, जिला लेखा प्रबंधक अफरोज हैदर, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट उपेंद्र कुमार चौबे, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, डीसीएम किशोर आनंद, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी अविनाश कुमार, आरबीएसके जिला समन्वयक नीलम रानी, डॉ गुलाम हैदर, विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ मनु, केयर संस्था की टीम लीडर उर्वशी प्रजापति, यूनिसेफ के पदाधिकारी कामरान, यूएनडीपी के पदाधिकारी अर्शी खान, जपाईगो संस्था से प्रोग्राम ऑफिसर डॉ रूपाली रैना, राजाराम पांडे, अयूब खान, पिरामल हेल्थकेयर से प्रोग्राम ऑफिसर धनंजय कुमार सहित जिले के सभी उपाधीक्षक, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक एवं अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा सहयोग किया गया। जिला पदाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने अपनी देखरेख में समस्त गतिविधियों को संपन्न कराया एवं अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

जिला पदाधिकारी को अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कॉमन रिव्यु मिशन द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष की कार्य योजना में सुधार करने का निर्देश दिया गया। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित कराने हेतु हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के प्रभावी क्रियान्वयन कराने, आयुष्मान भारत योजना, जननी बाल सुरक्षा योजना, निक्षय पोषण योजना के लाभुकों को देय राशि की प्रक्रियाओं को और त्वरित एवं सुगम बनाने का भी निर्देश दिया गया। एंबुलेंस सेवा को और प्रभावी बनाने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य कर्मियों के प्रशिक्षण कराते हुए और दक्ष बनाने का निर्देश दिया गया. मातृ एवं शिशु सुरक्षा योजनाओं के तहत आशा कर्मियों की डोर टू डोर विजिट बढ़ाने एवं प्रभावी बनाने के संबंध में निर्देश दिया गया।

इस क्रम में कॉमन रिव्यू मिशन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के रखरखाव की स्थिति के प्रति काफी संतोष व्यक्त किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा एवं बारुण के सौंदर्यीकरण की काफी प्रशंसा की गई. साथ ही साथ प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को पेशेंट पर्सपेक्टिव में कार्य करने का निर्देश दिया गया ताकि कल्याणकारी स्वास्थ्य सेवाएं आमजन को गुणवत्ता के साथ मिल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.