Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: आधार कार्ड में नंबर सुधरवाने गई युवती गायब, पिता ने दर्ज करवाया मुकदमा

0 233

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के फ़ेसर थाना क्षेत्र के बाकन गांव निवासी सीमा कुमारी के गायब होने का मामला दर्ज करवाया गया है। 20 वर्षीय सीमा कुमारी आधार कार्ड में मोबाइल नंबर सुधरवाने घर से बाजार
गई थी। लेकिन वह घर नहीं आ सकी। अब इस मामले में उसके पिता द्वारा दो युवकों पर अपहरण करने का आरोप लगाया गया है। मामले में फेसर थाने में एफआईआर दर्ज करायी गई है।

मामले में पिता के बयान पर फेसर थाना में कांड संख्या 121/ 23 दर्ज किया गया है, जिसमें कहा गया है कि युवती आधार कार्ड में मोबाइल नंबर सुधरवाने के लिए फेसर बाजार गई थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। जब उसके मोबाइल नंबर पर फोन किया गया तो किसी युवक की आवाज आई

मामले में पिता के बयान पर फेसर थाना में कांड संख्या 121/23 दर्ज किया गया है, जिसमें कहा गया है कि युवती आधार कार्ड में मोबाइल नंबर सुधरवाने के लिए फेसर बाजार गई थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। जब उसके मोबाइल नंबर पर फोन किया गया तो किसी युवक की आवाज आई, जिसने बताया कि मैं बेल से बोल रहा हूं। जब उसके बारे में पता लगाया गया तो पता चला कि युवक का नाम अंकित कुमार है। जो ओबरा थाना के बेल का रहने वाला है, जिसके द्वारा युवती का अपहरण कर लिया गया है। फेसर निवासी धनंजय विश्वकर्मा पर सहयोग करने का आरोप लगाया गया है।

इस संबंध में फेसर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा। इधर सूत्रों के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.