Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: कृषि सांख्यिकी, फसल कटनी प्रयोग एवं 11 वी कृषि गणना का प्रशिक्षण -सह-कार्यशाला बैठक हुआ संपन्न

0 200

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: मंगलवार को समाहरणालय, औरंगाबाद के योजना भवन के सभाकक्ष में कृषि सांख्यिकी, फसल कटनी प्रयोग एवं 11 वी कृषि गणना का प्रशिक्षण -सह-कार्यशाला अपर समाहर्ता श्री आशीष कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न कराया गया।

दीवाली पूजा ऑफर

इस प्रशिक्षण में सभी प्रखंडों से एवं अंचलों से प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी एवं फसल कटनी प्रयोग से जुड़े कर्मी गण शामिल हुए। प्रशिक्षण जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री सतीश कुमार, अवर सांख्यिकी पदाधिकारी श्री बृजेंद्र कुमार सिंह, श्री इंद्रजीत कुमार, श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं अभय प्रताप सिंह के द्वारा दिया गया। साथ ही साथ कृषि गणना का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर के रूप में श्री उदय प्रताप सिंह राजस्व पदाधिकारी मदनपुर एवं श्री हिमांशु कुमार राजस्व पदाधिकारी कुटुंबा द्वारा विस्तृत रूप से दिया ग

प्रशिक्षण में कृषि संबंधी आंकड़ों के महत्व, फसल कटनी प्रयोग से प्राप्त आंकड़े इत्यादि के संबंध में विस्तृत प्रकाश डाला गया। 11 वीं कृषि गणना 2021-22 का क्रियान्वयन पहली बार डिजिटल रूप में किया जाना है जिसका प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी अंचलाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। कृषि गणना का कार्य क्षेत्रों में राजस्व कर्मचारी के द्वारा प्लॉट टु प्लॉट सर्वेक्षण किया जाएगा। साथ ही साथ फसल कटनी प्रयोग का विधि एवं यादृच्छिक रूप से फसल कटनी क्षेत्रों में कैसे कराया जाए और उसका सही-सही ऊपज कैसे निकाला जाए इसका भी प्रशिक्षण विस्तृत रूप से प्रपत्र के माध्यम से सभी को बताया गया। अंत में कार्यक्रम का समापन श्री ब्रजेंद्र कुमार सिंह अवर सांख्यिकी पदाधिकारी औरंगाबाद द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ समाप्त किया गया।

इस कार्यशाला में प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन श्री आलोक कुमार राय ,जिला कृषि पदाधिकारी श्री रणवीर सिंह, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री सतीश कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.