Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: नगरपालिका चुनाव को लेकर पदाधिकारियों और कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

0 103

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: नगर निकायों के चुनाव के मद्देनजर नजर जिले में तैयारियां जोरशोर तरीके से की जा रही है। कर्मियों और पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कुछ इसी तरह की खबर औरंगाबाद जिले से भी है। जहाँ मंगलवार को आसन्न नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत प्रशिक्षण कोषांग औरंगाबाद द्वारा योजना भवन औरंगाबाद में नाम निर्देशन कोषांग के पदाधिकारियों तथा कर्मियों का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

बिहार नेशन मीडिया

प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर परिषद औरंगाबाद , नगर पंचायत नबीनगर, बारुण, रफीगंज तथा देव के निर्वाची पदाधिकारी , सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक कर्मी मौजूद थे। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली ने नामनिर्देशन से संबंधित अनुदेशकों को विस्तार पूर्वक रखा। विदित हो कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के पांच नगर निकायों के तीन पदों वार्ड पार्षद , उप मुख्य पार्षद तथा मुख्य पार्षद का चुनाव कराया जाना है ।

इस कड़ी में निर्वाचन प्रक्रिया के सबसे महत्वपूर्ण चरण नामनिर्देशन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रशिक्षण में निर्वाचन की विशेषताओं, अभ्यर्थियों का नामांकन तथा फीस, नामांकन पत्र का प्रस्तुतीकरण तथा विधि मान्य नामांकन के लिए अपेक्षाएं, नामांकन तथा संवीक्षा की समय और स्थान की सूचना, अभ्यर्थियों को नामांकन पत्रों के निरीक्षण की सुविधा, नामांकन पत्रों की संविक्षा, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की अर्हता तथा निरर्हता, प्रस्तावक एवं समर्थक की अर्हता तथा निरर्हता, विधि मान्य नामांकन की सूची का प्रकाशन एवं अभ्यर्थीता की वापसी , निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची एवं उसका प्रकाशन, सविरोध और निर्विरोध निर्वाचन में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया, नामनिर्देशन शुल्क, अभ्यर्थियों की खर्च की सीमा, नामनिर्देशन के दौरान अपनाई जाने वाली तैयारी इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।

प्रशिक्षण

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल में कहा की सभी निर्वाची तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी नामनिर्देशन के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें, ताकि नामनिर्देशन के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। साथ ही नामनिर्देशन स्थल पर सभी प्रकार की व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की समीक्षा अभी से कर लें। सभी निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी मतगणना तक की तैयारियों की जानकारी प्राप्त कर लें।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद विजयंत , अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर कुमारी अनुपम सिंह , भूमि सुधार उप समाहर्ता औरंगाबाद सचिदानंद सुमन, भूमि सुधार उप समाहर्ता दाउदनगर संजय कुमार , अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियवत रंजन, अवर निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद विवेक कुमार , सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी सहित प्रशिक्षण कोषांग के मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता सहित अन्य कर्मी सैयद दायम, अजीत कुमार, अखिलेश शर्मा, अमित भास्कर, अंकित कुमार , श्रवण कुमार आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.