Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: महिला ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, घर में था पारिवारिक कलह

0 271

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: कभी-कभी पारिवारिक कलह इतना बढ़ जाता है कि लोग अपनी जान तक दे देते हैं । कुछ ऐसा ही एक मामला औरंगाबाद से है जहाँ एक महिला ने पारिवारिक कलह से तंग होकर आत्महत्या कर ली । यह घटना नगर थाना क्षेत्र के अलीनगर की है। जबकि मृतका की पहचान सुल्ताना परवीन पति सऊद अंसारी के रूप में की गई है। बताया जाता है की अलीनगर में एक किराए के मकान में दोनों पति पत्नी रह रहे थे। इसी बीच बीती रात पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुई थी। जिसके बाद पत्नी ने आवेश में आकर अपने गले में फंदा डालकर जीवन लीला समाप्त कर ली।

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि उनकी लड़की को किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और लड़की लड़का से फोन पर बात कर रही थी ।तभी इस बिंदु को लेकर पिता ने विरोध किया तो पत्नी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

जैसे ही इस घटना की जानकारी नगर थाना की पुलिस को मिली मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया । और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं इस मामले की पूरी जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.